MP : आगर-मालवा में Bird Flu की पुष्टि, एक हफ्ते तक मीट पर बैन, अधिकारियों को मिले निर्देश

बर्ड फ्लू

आगर मालवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के आगर मालवा (Aagr Malwa) जिले में कम से कम 48 कौवे मृत पाए जाने के बाद H5N8 वायरस (Bird Flu) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। राज्य की राजधानी भोपाल से 180 किलोमीटर दूर स्थित आगर मालवा में पिछले चार दिनों में इन कौओं की मौत हो गई थी। मृत कौवे के नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे थे। इन नमूनों की जांच में H5N8 Virus (एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू का एक प्रकार) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने कहा कि आगर मालवा जिले में पिछले चार दिनों में 48 कौवे और एक मुर्गा मृत पाए गए। हमने पोल्ट्री के नमूने लिए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को (केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के) दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi