Alirajpur News : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में “Operation Hello” के तहत पुलिस द्वारा एक नई पहल की गई। जिसमें पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए फोन वापस दिलाए। बता दें जिले की पुलिस की सायबर सेल में 77 फोन के गुम होने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। जिसे लेकर सॉयबर पुलिस टीम को उन्हें खोजने के निर्देश दिए गए।
लोगों ने जाहिर की खुशी
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह ने “ऑपरेशन हेलो” के तहत आज 77 मोबाइल उनके मालिक को वापस लौटाए हैं। जिससे उनमें खुशी की लहर दोड़ उठी है। फिलहाल, इन मोबाइलों की कीमत करीब 11 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। इधर, आवेदकों द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुए अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन को पुलिस की अच्छी पहल बताया, जिसका उनके द्वारा स्वागत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना के तहत कोई भी मोबाइलधारक कोई भी सूचना तुरंत अपने निकटतम थाने में दें और जल्द ही इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह अलीराजपुर पुलिस की एक अच्छी पहल है। उन्होंने सभी साइबर टीम को 10 हजार के इनाम देने की घोषणा की।
अलीराजपुर से यतेंद्र सिंह सोलंकी की रिपोर्ट