पीएचई विभाग द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार से भड़के विधायक मुकेश पटेल, इन मुद्दों को लेकर उठाये सवाल

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में पीएचई विभाग (PHE Department) की घटिया कार्यप्रणाली, मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। जहां विधायक मुकेश पटेल (MLA Mukesh Patel) ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कलेक्टर को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें…Rajgarh : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

विधायक पटेल ने पीएचई विभाग की मनमानी बयां की
बैठक में विधायक पटेल ने कहा कि पीएचई विभाग द्वारा जिले में मनमानीपूर्ण तरीके से बिना स्वीकृति के नलकूप खनन और जहां पर आवश्यकता नहीं है वहां नलकूप खनन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जहां लोगो को पेयजल की सख्त आवश्यकता है वहां पर लोगों की समस्याओं को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। विधायक पटेल ने प्रभारी मंत्री को समस्याओं से अवगत कराते हुए पीएचई विभाग पर आरोप लगाया कि लोगों की पेयजल की समस्या हो रही उस पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम में जहां पानी का स्तर अत्यधिक नीचे चले जाता है वहां पर सिंगल फेस विद्युत मोटर लगाई जाना थी जो अब तक नहीं लगाई गई। ये विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur