कांग्रेस में टिकट के लिए बगावत: पूर्व विधायक के भतीजे ने भरा निर्दलीय फॉर्म, बदलेंगे समीकरण

दमोह उपचुनाव

अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में तीन विधानसभा सीटों (assembly seat) और एक लोकसभा सीट (loksabha seat) के लिए उपचुनाव (MP By-election) 30 अक्टूबर को होने हैं, और ऐसे में आनेवाले परिणाम Congress सहित BJP के लिए विधानसभा चुनाव से पहले काफी उपयुक्त साबित हो सकते हैं। ऐसे में उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। हालांकि प्रत्याशी के ऐलान के बाद कांग्रेस में फूट देखने को मिल रही है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी खेमे में कांग्रेसियों के विरोधी स्वर निश्चित ही पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं।

इसी बीच अब अलीराजपुर की जोबट उपचुनाव (Jobat-by-election) को लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई है। पूर्व विधायक कलावती भूरिया (kalawati bhuria)  के भतीजे दीपक भूरिया ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। महेश पटेल को कांग्रेस से टिकट मिलने से वे नाराज हो गए थे। दीपक के मैदान में आने से यह उपचुनाव त्रिकोणीय हो सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi