Social work: व्यापारी ने कोरोना योद्धाओं के लिए दिया 15 पीपीई किट्स, पुलीस विभाग ने जताया आभार

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी।

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लंबे समय से लाॅकडाउन है। वहीं अलीराजपुर जिला भी 3 मरीजो की चपेट में आ गया था। तब से जिला प्रशासन सर्तक है ओर हर गली मोहल्ला में पुलिस प्रशासन सतत अपना दायित्व पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। वही आसपास के बॉर्डर पर भी पुलिस ओर प्रशासन के द्वारा अन्य प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को उनके घर तक पहचाना ऐसे मुस्तेदी से कार्य कर रही है।

यह देखते हुए जिले के एक व्यापारियों ने 15 पीपीई किट्स पुलीस विभाग को दिए है और एक बेहतरीन कार्य किया है।  उनका कहना है की पुलिस हमारी सुरक्षा कर रही है लेकिन उनकी सहायता ओर सुरक्षा कैसे होगी अगर उनको भी बचाव के लिए किसी प्रकार के संसाधन मिलना चाहिये। ताकि वह अच्छे से अपने को बचा सके और सुरक्षित रख सके ओर अपने कर्तव्यों का पालन कर सके इसलिए हमने सोचा कि इनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है अभी हम लोग 15 पीपीई किट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिट्टू सहगल जी को सुपुर्द किये है और किट भी बुलवाए गए है। जो यह किट हमारे द्वारा निशुल्क पुलिस विभाग को दिए गए है। इस प्रकार के जिले में सामाजिक कार्य जैसे भोजन सामग्री देना पर इस तरह के कार्य इनके द्वारा पहली बार पीपी किट दिए जाना जो कि जिले में प्रशंसनीय कार्य है पुलिस विभाग ने उनका आभार माना है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News