अनूपपुर, अनीश तिगाला| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक सुनील सराफ (Congress MLA Sunil Saraf) पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है| मामले को लेकर विधायक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने रेकी कर मुझ पर हमला किया है।
कांग्रेस विधायक ने बताया कि शुक्रवार शाम को ड्राइविंग के दौरान अज्ञात शख्स ने पीछे से उनका गला दबाने की कोशिश की। कोतमा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया कि बीती रात करीब 1 बजे जब कांग्रेस विधायक सुनील सराफ किसी परिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तब उनकी गाड़ी में लिफ्ट मांग कर उनसे चर्चा के बहाने बैठे अंजान सख्स ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का गला दबाने का असफ़ल प्रयास किया| विधायक सुनील सराफ स्वयं अपनी गाड़ी चला रहे थे हमले के वक्त उनके सुरक्षा प्रहरी नही थे| गाड़ी में मौजूद विधायक के सहयोगी अवनीश पांडेय ने इस हमले की शिकायत दर्ज कराई है|
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक सुनील सराफ कोतमा जनपद के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने विधायक सुनील पर हमला कर दिया। हालांकि सुनील को इस हमले से कोई गंभीर चोट नहीं आई है। अंजान सख्स ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का गला दबाने का प्रयास किया | किसी तरह विधायक और उनका परिचित उस व्यक्ति का हाथ छुड़ाने में सफल रहे। तीनों गेट खोलकर बाहर निकले और धक्का-मुक्की होने लगी। तभी एक इंडिका कार आई और वह व्यक्ति उसमें बैठकर भाग गया। कोतमा पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 506 और 34 के तहत मामला दर्ज हमलावर की तलाश शुरू कर दी है|