इंदौर,स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) और भोपाल (bhopal) में बुधवार यानी कि आज रात से नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगेगा। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों (corona cases) को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) ने ये फैसला लेते हुए दो बडे़ शहरों में नाईट कर्फ्यू का एलान कर दिया है जो आज से लागू होगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लागू होगा लेकिन इस कर्फ्यू से शराब की दुकानों (liquor shops) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या शराब की दुकान तक कोरोना की पहुंच नहीं है या फिर सरकार (government) को राजस्व (revenue) की चिंता इतनी सताती है कि वो शराब दुकान को लेकर कोई निर्णय पर पहुंचना ही नहीं चाहती है।
प्रदेश के दो बड़े शहरों में आज रात 10 बजे हर रोज नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। यहां नाइट कर्फ्यू नहीं बल्कि बाजारों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इंदौर में रात्रिकालीन कर्फ्यू के शुरू होते ही अस्पताल, यात्रियों और जरूरी काम से आने-जाने वालों को छूट रहेगी और बेवजह घर से निकलने पर प्रतिबंध लागू होगा। वहीं रात 10 बजे के बाद डेयरी, 56 और सर्राफा चौपाटी और किराना दुकानों को छोड़कर दवा, राशन, खान-पान की दुकानें चालू रहेंगी। इसी के तहत शराब की दुकान भी रात साढ़े 11 बजे तक खुली रहेगी। व्यावसायिक संस्थान और बाजार भी 10 बजे बंद हो जाएंगे। वहीं पेट्रोल पंप खुले रहने की छूट के अलावा औद्योगिक गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों को आने-जाने की छूट रहेगी। इधर, जुलूस और मेले के साथ राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन व धरने प्रतिबंधित रहेगें। इसके अलावा बंद हाॅल में 50 प्रतिशत क्षमता या 200 से अधिक लोगों की इजाजत नहीं होगी। वहीं विवाह समारोह में 200 लोग और बारात में 50 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा शवयात्रा में 50 तो मुक्तिधाम में केवल 20 लोगों की अनुमति होगी। वहीं मृत्यु भोज में केवल 50 लोगों की ही अनुमति होगी। पिकनिक स्पॉट पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ कोचिंग संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पढ़ाई की जा सकेगी। इसके अलावा इंदौर भोपाल सहित प्रदेश के कुल 10 जिलों में होली, रंगपंचमी के मेले, मिलन समारोह और उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं होली और रंगपंचमी के व्यक्तिगत आयोजन नहीं रोके जाएंगे। मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए मास्क न पहनने वालो को 200 रुपये जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें… बीजेपी नेताओं के आतिथ्य वाले कार्यक्रम में अश्लील डांस, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, देखिये Video
इन सबके बीच एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इंदौर में शराब की दुकानों पर नाइट कर्फ्यू का कोई असर क्यों नहीं होगा। इसकी वजह भले ही कोई सरकारी अनुबंध हो या फिर सरकार की राजस्व संबंधी मजबूरी। लेकिन सवाल ये ही कि क्या रात 10 बजे के बाद शराब दुकानों पर कोरोना प्रवेश नहीं करेगा? जब किराना की दुकानों को नाइट कर्फ्यू के तहत 10 बजे बंद कर दिया जाएगा तो शराब की दुकानों को क्यों नहीं। हालांकि इसके पहले भी विपक्ष में बैठी कांग्रेस और कई सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने सवाल उठाये थे कि जब नाइट कर्फ्यू में शत प्रतिशत बंदिशें है तो फिर शराब दुकानो को छूट क्यों ? फिलहाल, इस सवाल का जबाव न तो प्रशासन के पास है और ना ही सरकार देना चाहती है लेकिन ये तो तय है कि आने वाले दिनों में शराब दुकानों को नाइट कर्फ्यू से मिली आजादी को लेकर सियासत भी गरमायेगी।