अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर चंदेरी के राजघाट के पास बने लक्ष्मी सागर बांध के 12 गेट खोले गये है। बेतवा नदी पर बने इस पुल 16 में से 12 गेट खोलने के कारण पुल के ऊपर करीब 3 फुट से ज्यादा पानी आ गया है इस कारण उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीते 24 घंटे से भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों में हुई तेज बरसात के कारण लक्ष्मी सागर बांध का जलस्तर तेजी से बड़ा है।इस कारण इसके 12 गेट खोलने पड़े हैं। 2 दिन पहले भी जलस्तर सामान्य करने के लिए 6 गेट खोले थे, मगर लगातार हुई बारिश के बाद फिर 12 गेट खोलने पड़े हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यह बारिश इसी तरह जारी रही तो बांध के सभी 16 गेट खोलने पड़ेंगे ,ऐसी स्थिति में वेतवा नदी में बाढ़ के हालात बन सकते है। अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण खोले गेट खोलने से पुल पानी मे डूब गया है। इस कारण उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश दोनों की सीमाओं में कई वाहन फंसे हैं और यात्रियों का इधर से उधर जाना अवरुद्ध हो गया है