अशोकनगर : ओला पीड़ित किसानों ने लगाया जाम, sdm मे लिखवाया 3 दिन मे सर्वे कर मुआवाजा देंगे

Amit Sengar
Published on -

अशोकनगर,हितेंद्र बुधौलिया। जिले के शाडोरा तहसील क्षेत्र में शानिवार को हुई ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने आज सोमवार को शाडोरा बस स्टैंड पर सड़क पर बैठ कर गुना अशोकनगर स्टेट हाई वे पर जाम लगा दिया। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष निखिल रघुवंशी की अगुआई में लगभग एक घंटे तक चले इस धरना व चक्का जाम से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान किसान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे, सूचना मिलने पर एसडीएम रवि मालवीय ,तहसीलदार विनीत गोयल व थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अमले ने किसानों को समझाइस दी। मगर किसान मौखिक आश्वासन से नही माने। किसानों ने sdm से लिखित मे इस बार मुआवजा देने कि लिखवा कर ली तब जाम खत्म किया।

यह भी पढ़े…Corona update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट पर जानकारी देते हुए किया यह अनुरोध


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”