Ashoknagar News : युवक से मारपीट करने वाले आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड, SDOP के प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई

Ashoknagar News : अशोकनगर जिले में बुध-गुरुवार की रात साढ़े 12 के लगभग आरक्षक 664 रवि यादव द्वारा शराब के नशे में धुत शिव प्रताप यादव (भूरा)और आयुष दुबे(राहुल) के साथ बेवजह गाली गलोच व मारपीट का मामला सामने आया था जिसके बाद आरक्षक रवि यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया था और जांच के लिए एसडीओपी देव नारायण यादव को जिम्मेदारी दी गई थी वही अब एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा एसडीओपी के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर आरक्षक रवि यादव को सस्पेंड कर दिया गया है इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की है एसपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि विगत दिनों आरक्षक रवि यादव द्वारा आयुष दुबे एवं शिव प्रताप यादव के साथ मारपीट की गई थी जिसे पहले लाइन अटैच किया गया था।

वही अब एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन में आरक्षक का गंभीर कदाचरण पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और विभागीय जांच संस्थित की गई है उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिव प्रताप यादव और आयुष दुबे अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के उपलक्ष पर सुंदरकांड पाठ से घर वापस आ रहे थे तभी पुलिस थाने के सामने आरक्षक रवि यादव द्वारा उनके साथ शराब के नशे में धुत गाली गलौच व मारपीट की गई थी जिसके बाद उनके परिजनों ओर शहर के लोगो द्वारा थाने पहुचकर इसका जमकर भारी विरोध किया गया था जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा आरक्षक पर कार्रवाई की गई थी वही परिजनों ने आरक्षक पर गंभीर आरोप भी लगाए थे क्यों उनके बच्चों को शराब के नशे एवं बेवजह वर्दी का रूआब बताते हुए मारपीट की गई है जबकि उन लोगों की कोई गलती नहीं थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा तत्काल कार्रवाई भी की गई थी और जांच एसडीओपी को सौंपी गई थी अब आरक्षक को उस मामले में निलंबित कर दिया गया है, वहीं इस मामले में एसपी की निष्पक्ष कार्यशैली की छवि थी जो इस मामले में भी उभर कर सामने आई क्योकि उनके द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की गई और जिले में अपनी निष्पक्ष कार्यशैली को बरकरार रखा जिसके लिए वो जाने जाते है।

Ashoknagar News : युवक से मारपीट करने वाले आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड, SDOP के प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई Ashoknagar News : युवक से मारपीट करने वाले आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड, SDOP के प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई

एसडीओपी की जांच में आरक्षक को पाया गया गलत

मारपीट का जैसे ही है मामला तूल पकड़ने लगा दो एसपी द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओपी को जांच सौंपी गई और जल्दी ही पूरी जांच प्रतिवेदन बनाकर मंगवाया गया जिसके बाद एसडीओपी की जांच में आरक्षक का आचरण गलत पाया गया और एसपी ने एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी कराई जाएगी इस पूरे मामले में एसपी अमन सिंह राठौर का कहना है कि एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है वही इस कार्यवाही से आम नागरिकों में जहा पुलिस की इस कार्यवाही से आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बना रहेगा।
अशोकनगर से अलीम डायर की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News