Ashoknagar News: चंदेरी के अयान ने बढ़ाया अशोकनगर का मान, परिवार में खुशी का माहौल

Sanjucta Pandit
Published on -

Ashoknagar News : जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट 18 जून को घोषित हो चुका है। जिसमें चंदेरी के सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र अयान असलम ने सफलता प्राप्त करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि अयान ने परीक्षा में 5323 रैंक प्राप्त की है। जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं, पूरे नगर के लोग अयान और उनके परिवार को सफलता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दे रहे हैं।

Ashoknagar News: चंदेरी के अयान ने बढ़ाया अशोकनगर का मान, परिवार में खुशी का माहौल

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

दरअसल, अयान चंदेरी में कार्यरत शिक्षक असलम बेग मिर्जा एवं शिक्षिका आयशा अंजुम खान के पुत्र हैं। इन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए जेईई एडवांस जैसे परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की। जिसका श्रेय अयान ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि अगर लगातार कठिन परिश्रम एवं धैर्य रखा जाए तो किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।

अशोकनगर से हितेंद्र बुधौलिया की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News