अशोकनगर| मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मंगलवार को भाजपा द्वारा एनआरसी के मुद्दे पर ज्ञापन देने के दौरान दो महिला नेत्रियों की लड़ाई चर्चा का विषय बनी थी । भाजपा ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा फैसला किया है।
सार्वजनिक रूप से कलेक्ट्रेट के पास विवाद करने वाली किसान मोर्चा की जिला मंत्री नैना शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है | जबकि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रचना नायक को हिदायत देते हुए नोटिस जारी कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने बताया कि कल दोनों महिला नेत्रियों के द्वारा अपने आपसी मतभेद के जो व्यवहार सार्वजनिक तौर पर किया था ,पार्टी ने उसे अनुशासनहीनता माना है। वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष ने दोनों पर कार्रवाई की है| श्री रघुवंशी ने बताया कि नैना शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है ।वही महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रचना नायक को भी पार्टी ने चेताया है कि भविष्य में इस तरह का व्यवहार ना हो।