अशोकनगर/मुंगावली, स्वदेश शर्मा। हमेशा चर्चा में रहने वाले संत कम्प्यूटर बाबा अपनी लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर रविवार को मुंगावली पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि धर्म की जय ही अधर्म का नाश हो। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह से लेकर ब्रजेन्द्र सिंह तक पर जमकर हमला बोला और कहा कि इनको बिकना ही था तो जनता से पूछकर बिकते बताओ किसी से पूछा। उन्होंने तीन शर्तों पर सरकार गिराने का आरोप ज्योतिरादित्य पर लगाया। आगे कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इन्होंने जनता के विश्वास को बेचा है। बाबा ने कहा कि यह लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नहीं है अब धर्म और अधर्म की लड़ाई है और इसके लिए साधु संत मैदान में है। हमने बचपन से सुना है कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो। इसके अलावा कम्प्यूटर बाबा ने अवैध उत्खनन पर शिवराज को घेरते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में दस हजार डम्फर जब्त किए गए, जबकि इनकी पन्द्रह सालों के कार्यकाल में पांच सौ डंपर भी नहीं पकडे गए।
पैदल तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बाबा
सभा स्थल पर पहुंचने से पहले कम्प्यूटर बाबा अपने साथ चल रहे सैकड़ों सन्तों के साथ सड़क पर पैदल ही निकल पड़े और इनके हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज दिखाई दिए। साथ ही लोकतंत्र बचाने के लिए जमकर नारेबाजी की। इस तरह अचानक साधुओं को सड़क पर उतरकर भाजपा का विरोध करते देख लोग भी अचंभित रह गये। इस सभा में साधुओं ने सिंधिया परिवार पर काफी गम्भीर आरोप लगाये और माधवराव ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी आगे बढ़कर दिल्ली से आये हर्षितानन्द जी ने बसुंधरा राजे सी सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला और नाबालिग बच्चियों को लेकर काफी बड़ी और अमर्यादित आरोप लगाते नजर आए।