अशोकनगर, डेस्क रिपोर्ट
अशोकनगर जिला चिकित्सालय के गेट पर अव्यवस्थाओं से उपजी मानवीय संवेदना को तार-तार करने बाली घटना मामला सामने आई है। यहां एक मृत नवजात बच्चे के शव को कुत्ते नोचते दिखे। अस्पताल परिसर के बाहर गुमटियो के नीचे मानवता को शर्मसार करने बाली घटना देख कर राह चलते लोगो के हस्तक्षेप के बाद पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन जागा और नवजात का पोस्टमार्टम कराया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी महिला की सीजर डिलेवरी के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ था ,जिसे सही से दफनाया नही गया इसलिय नवजात का शव कुत्तो के मुंह लग गया।लोगो की सूचना के करीब घण्टे भर बाद पुलिस मौके पर पहुची ।तब तक लोग इस मृत बच्चे की कुत्तो से रखबाली करते रहे।
अशोकनगर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा का कहना है,यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआत में यह जानकारी निकल के सामने आई है की घटना से 48 घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी और यह बच्चा डिलीवरी के दौरान मृत पैदा हुआ था। जांच में पता चला है एक महिला की सीजर से डिलीवरी हुई थी उसी का यह मृत बच्चा था जो उसके परिवार जनों को सौंप दिया गया था। इस नवजात पर सरकारी अस्पताल का टैग लगा हुआ है ।डॉ शर्मा का कहना है कि परिजनों की लापरवाही इस मामले में रही है क्योंकि नवजात का शव उन्हें सौंप दिया गया था और उन्होंने उसे सही तरीके से नहीं दफनाया इस कारण कुत्ते इसे उठा लाये।