पुरानी जेल और मैदान पर अतिक्रमण, ऐतिहासिक स्थल पर जारी अवैध गतिविधियां

मुंगावली, स्वदेश शर्मा। जहां एक ओर राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जा रही हैं, वहीं मीरकाबाद पंचायत में स्थित पुरानी खुली जेल बिल्डिंग व यहां बने खेल मैदान में लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां निवास कर रहे लोगों ने कई बार अधिकारियों को लिखित आवेदन किए हैं पर आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा इस ओर कोई गंभीरता नही दिखाई हैं जिसके चलते लगातार इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ व अतिक्रमण किया जा रहा है।

भवनों में अवैध निवास व तोड़फोड़
देखा जाए तो यहां खुली जेल की काफी बड़ी बिल्डिंग बनी हुई है लेकिंन यहां कई लोगों द्वारा न केवल यहां बने क्वाटरों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, बल्कि लगातार तोड़फोड़ भी की जा रही है। जिसको देखकर यही कहा जायेगा कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आने वाले समय में यह ऐतिहासिक धरोहर का अस्तित्व ही खत्म होने की कगार पर है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।