अशोकनगर/हितेंद्र बुधौलिया
अशोकनगर जिले के पिपरई थाने के मुडरा बहादरा गांव के पास पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर 80 लीटर कच्ची शराब के साथ 6000 लीटर लहान एवं शराब बनाने की भट्टी जब्त की है।पुलिस टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने बताया को खबर मिली थी कि चिंकूपुर, अचलगढ़ एवं मुडरा बहादरा गांव के आसपास अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तीन थानों की पुलिस बल के साथ दबिश की कार्यवाही की। पुलिस को मुडरा वहादरा गांव के पास ओर नदी किनारे शराब बनते मिली। पुलिस को देख कर आरोपी मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से 80 लीटर शराब के साथ 6000 लीटर लहान जब्त की गई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी आजाद सिंह आर्य एवं सचिन के साथ राधाकिशन वृत्त प्रभारी मुंगावली, मीना रघुवंशी थाना प्रभारी सेहराई, एल आर करोटिया वृत अशोकनगर प्रभारी, त्रिअम्बिका शर्मा वृत्त चंदेरी प्रभारी के साथ थाना सेहराई एवं थाना पिपरई के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।