सिंधिया का अपमान बर्दाश्त नहीं ,इसलिये विधायकी छोड़ी: जज्जी

अशोकनगर। हितेंद्र बुधोलिया| जिले के शाडौरा कस्बे में भाजपा ने मंडल बैठक का आयोजन चौरसिया गार्डन में किया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चाचौड़ा की पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीना उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जजपालसिंह जज्जी, सीता राम काका उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि हम अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते थे इस कारण हमने इस्तीफा दिया।

उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र के मंडल शाढ़ौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को पूर्व विधायक,भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने कार्य कर्ताओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया की मेहनत और जनता से किए गए वादों पर प्रदेश जनता ने श्री सिंधिया पर विश्वास किया जिसकी बदौलत कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस, कमलनाथ द्वारा श्री सिंधिया के प्रभाव को कम करने के लिए उनकी उपेक्षा की जाने लगी | श्री सिंधिया ने चुनाव पूर्व किसानों तथा प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे उन्हें कमलनाथ सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा था। जब भी श्री सिंधिया जनता के बीच जाते तो लोग उनसे पूछते कि आपने जो वादे किए थे वह कब पूरे होंगे इस बात को लेकर कई बार श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की | लेकिन लगातार फंड की कमी बता कर उनकी बात को अनसुना किया जाता रहा, इस पर श्री सिंधिया ने जनता के बीच कहा कि अगर वचन पत्र में किसानों और प्रदेश की जनता से किए गए वादे कमलनाथ सरकार पूरे नहीं करती तो जनता के साथ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेंगे इस पर कमलनाथ द्वारा श्री सिंधिया का उपहास उड़ाने के लिए कहा गया कि उन्हें सड़कों पर उतरना है तो उतर जाएं उन्हें कौन रोक रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News