मुंगावली में फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों को प्रमाण पत्र वितरित

अशोकनगर/अलीम डायर। प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में किये गये वादे निभाने की ओर निरंतर अग्रसर हो रही है। इसी क्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्‍तर्गत प्रथम चरण के पश्‍चात अब द्वितीय चरण में 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक के किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं। ये बाद मुंगावली विधायक बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने सोमवार को तहसील मुंगावली के मंडी प्रांगण में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्‍तर्गत कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने की।

मुख्‍य अतिथि विधायक बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने कहा प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो वादा किसानों से किया था, उस वादे को तीन चरणों में पूरा करने की ओर अग्रसर हो रही है। प्रथम चरण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये तक, द्वितीय चरण में 1 लाख रूपये तक किये जा रहे है तथा तृतीय चरण में 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ किये जाएंगे। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि ऋण माफी के लिए राशि की उपलब्‍धता के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि कर्ज मुक्‍त होने पर किसान सम्‍पन्‍न और समृद्ध होगा, साथ ही बेहतर कृषि की ओर अग्रसर होगा। उन्‍होंने कहा कि किसान अन्‍नदाता है, उनकी समस्‍याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे है। उन्‍होंने बताया कि किसानों के हित के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री द्वारा अनेक जनकल्‍याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ कृषकबंधु उठायें और अपने जीवन को संवारे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News