नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का दिया संदेश

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर

स्वच्छता अभियान के तहत भारत को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम और प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं और लोगों को तरह तरह आयोजनों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद मुंगावली के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2019-20 के अंतर्गत ‘नुक्कड़ नाटक “के आयोजन करवाए गए तथा सभी वार्डों में जहां कनेक्टिविटी होती है उन चौराहे पर बाजारों में , लोकगीत भी किए गए उसमें यह संदेश दिया गया की कोई भी व्यक्ति सड़क पर  कचरा ना फेंके ना थूके तथा घर से निकलने वाला जो भी कचरा है वह कचरा वाहन में डालें यहां वहां ना फेंके जिससे अपना स्वच्छ और सुंदर नगर मुंगावली बन सके जहां स्वच्छता होगी वहां बीमारी दूर होगी इस प्रकार का संदेश पूरे शहर में दिया गया लोगों ने काफी प्रशंसा की और लोगों ने कहा इस प्रकार के संदेश निरंतर जारी किए जाएं ताकि लोगों को हमेशा याद रहे नगर परिषद के सी,एम,ओ विनोद उन्नितान नगर परिषद की अध्यक्ष महोदया श्रीमती राधा गणेश सोनी,समस्त पार्षद महोदय एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News