सरकार में रहते जिस संभाग में कभी नहीं आये, अब वहां कमलनाथ को कोई लाभ नहीं मिलेगा: भदौरिया

मप्र शासन

अशोकनगर, हितेंद्र बुधोलिया| मध्य प्रदेश में लोक सेवा प्रबंधन का विभाग संभालने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने आज अशोकनगर में अपने विभाग को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उनका कहना है जल्दी इस विभाग में आमूलचूल परिवर्तन होगा। जिसकी तैयारी कर ली गई है और शीघ्र है इसका खाका तैयार किया जाएगा । उनका कहना है कि लोगों की सेवाओं से जुड़े इस विभाग को और जन हितैषी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री आज अशोकनगर में सहकारिता विभाग कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान पत्रकार वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही।

मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिन कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार के दौरान कभी चंबल संभाग की तरफ मुंह करके नहीं देखा , अब वह यहां से पूरे प्रदेश का चुनाव लड़ने आ रहे हैं। सरकार में रहते उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में रोड़ा अटकाया है क्योंकि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाके को पिछड़ा करना चाहते थे| ताकि इस इलाके में सिंधिया मजबूत ना हो जाए ।

श्री भदौरिया ने कहा कि जिस व्यक्ति ने पूरे अंचल का कभी दौरा नहीं किया हो, अब यहां से चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संभाग की जनता पैसे लेकर चुनाव में वोट नहीं करती और यह दोनों नेता भ्रम फैला रहे हैं । इसके अलावा सुरखी से बीजेपी नेता पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर श्री भदौरिया ने कहा कि वहां का कार्यकर्ता आज भी उनके साथ है और चुनाव वहां कार्यकर्ता जीता था, इसलिए किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता । साथ ही कई उपचुनावो के प्रभारी रहे मंत्री भदौरिया ने कहा कि उनका अनुभव कह रहा है आने वाले 28 सीटों के नतीजे भाजपा के पक्ष में होंगे।

इसके अलावा मंत्री डॉक्टर भदौरिया ने अपने दूसरे विभाग लोक सेवा प्रबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि सरकार जल्द ही इस विभाग में नए संशोधन करने वाली है। करीब 20 सेवाओं में नए चीजें सामने आने वाली है ।उनका कहना है कि इस विभाग को और ज्यादा जन हितेषी करने के लिए मोबाइल तक इसकी सेवाओं को लाया जाएगा ।जल्दी इसकी कार्ययोजना को घोषित कर दिया जाएगा


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News