डॉक्टर का स्थानांतरण रुकवाने लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Published on -
people-warning-to-stop-transfer-of-doctor

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर। 

मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अमित आर्य का स्थानांतरण मुंगावली से डिंडोरी कर दिया गया है जिसके विरोध में नगर वासियों ने तहसील कार्यालय जाकर स्थानांतरण के विरोध में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौ��पा जिसमें कहा गया की मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में 12 डॉक्टरों के पद स्वीकृत है जिसमें मात्र 4 डॉक्टर ही पदस्थ हैं और 8 पद रिक्त हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन ने डॉक्टर अमित आर्य का स्थानांतरण मुंगावली से डिंडोरी कर दिया है जिससे नगर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ���ढ़ सकती हैं क्योंकि मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही स्टाफ की काफी कमी है ऐसे में डॉक्टर के स्थानांतरण होने से परिस्थितियां और भी गंभीर हो सकती हैं इसलिए माननीय से लोगों ने गुजारिश की डॉ अमित आर्य का स्थानांतरण रुकवाया जाए अगर डॉक्टर अमित आर्य का स्थानांतरण नहीं रुकता है तो यहां के लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ऐसी ज्ञापन कर्ताओं ने चेतावनी दी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News