अशोकनगर चंदेरी। अलीम डायर।
डॉ.केपी यादव ने चंदेरी पहुंचकर जनता की समस्यायें सुनीं एवं बुनकर पार्क पहुंचकर बुनकरों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। शनिवार को सांसद केपी यादव चंदेरी के भ्रमण पर निकले जहां उनके द्वारा चंदेरी स्थित हैंडलूम पार्क का निरीक्षण किया। जहां सांसद श्री यादव ने अलग-अलग लूमों पर पहुंचकर बुनाई की बारीकियों को जाना और बुनकरों की समस्याओं से अवगत हुए। सांसद ने बुनकरों को बताया कि उनके द्वारा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उनकी चर्चा हुई है, और उन्हें चंदेरी आने का निमंत्रण भी दिया गया है। सांसद ने बुनकरों से कहा कि चंदेरी की बुनकर कला के लिए जो हम बेहतर कर सकते हैं वह करेंगे तथा शासन से जो सुविधायें बुनकरों को मिल सकें वह दिलाईं जाएंगी।
इस अवसर सांसद रेस्ट हाऊस में नागरिकों से मिले और उनकी समस्याओं को निराकरण कराया गया। वहीं इस दौरान सांसद ने चंदेरी के दिल्ली दरवाजे पर भारतीय जनतापार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर 500 लोगों को भारतीय जनतापार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसमें कई अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी भारतीय जनतापार्टी की सदस्यता ली। दिल्ली दरवाजे के अलावा सांसद श्री यादव ने प्राणपुर पहुंचकर भी भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लेते हुए अनेकों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसी दौरान सांसद जगदीश प्रसाद शेषा के निधन पर उनके निवास पर उनके परिजनों के बीच पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।