अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर जिले के छपराई खालसा, हैदर और पिपरिया गांव में बीते एक माह से एक सांड ने आतंक मचा रखा था। उसके हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई और इस आवारा सांड ने कई लोगों को चोटिल भी कर दिया था। आखिरकार एक महीने बाद सांड को शिवपुरी माधव नेशलन पार्क की टीम ने शुक्रवार को रेस्क्यू किया। करीब 2 घंटे चले इस रेस्क्यू में तीन गोलियों को चलाने के बाद टीम ने बड़ी मशक्कत से बेकाबू सांड पर काबू पाया ।
कलेक्टर अभय वर्मा को जब ग्रामीणों ने इस सांड के आतंक की बात बताई तो उनकी पहल पर इस शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से एक टीम बुलाया गया। टीम को सांड ने खूब छकाया, करीब 2 घंटे तक वो टीम के लोगों को खेतों में दौड़ाता रहा। इस दौरान माधव नेशनल पार्क के डॉक्टर जितेंद्र जाटव ने बंदूक से इंजेक्शन की तीन गोलियों मारी तब जाकर सांड को बेहोश किया जा सका। आखिर में किसी तरह उसे काबू पाया गया और नगरपालिका की टीम ने उसे गौशाला में छोड़ा।