करंट से ट्रक में आग, बेटे के सामने जिन्दा जल गया पिता

ASHOKNAGAR NEWS : अशोकनगर के शाढोरा तहसील के बलदाई गांव में 11के वी बिजली तार से टकराने से करंट के कारण टृक मे लग गई। हादसे में ड्रायवर की जलने से घटना स्थल पर मौत हो हुई। गुरुवार दोपहर की तेज तपन के बीच यह हृदय विदारक धटना समाने आई है। इंदौर से अपने ट्रक में लकड़ी भरने इंदौर निवासी देवेंद्र राजपूत की मौत बेटे के सामने ही हो गई। 11 kv की लाइन नीची होने के कारण उससे टकरा गया तो ट्रक में करंट फ़ैल गया एवं आग लग गई। पिता का शरीर आग की चपेट में आया तो बेटा देशराज चाह कर भी कुछ नही कर सका उसकी आँखों के आगे पिता जिन्दा जल गया।

हुई दर्दनाक मौत 
शाढौरा से 3 किलोमीटर दूर बलदाई गांव मे इन्दौर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह राजपूत 52 बर्ष अपने टृक नं MP 09 HG 9342 कै लेकर लकड़ी भरने आया था।गांव मे 11 के वी विधुत लाइन अधिक नीची होने से ब्रेक लगाते लगाते ही टकरा गया। बिजली के कंरट से पिछले टायर मे आग लग गई।मृतक देवेंद्र का बेटा भी टृक मे साथ था। उसे कुछ कंरट जैसा झटका लगा उसने उतकर देखा टायर ने आग पकड़ ली थी।जब तक वह कुछ सोच सके तब तक पिता करंट के तेज झटके से बचने ट्रक से कूद गया और पहिया के नीचे आ गया। पहिया मे लगी आग की चपेट मे आकर जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी मे मृतक जो टृक का मलिक था, वही टृक चला रहा था।व्यापारी लकड़ी भरने बलदाई गांव आया आधा माल भरा हो जाने के बाद दूसरे स्थान माल भरने जाने पर यह हादसा सामने आया मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।

अशोकनगर से हितेन्द्र बुधोलिया की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News