अशोकनगर/मुंगावली अलीम डायर। आज मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत प्रदेश भर में अन्न उत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रदेश भर में 37,00,000 नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण प्रतियां वितरित की गई तो वही मुंगावली में भी नगर परिषद कार्यालय की ओर से नगर परिषद ग्राउंड में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्नोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में बिना खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ तो वही इस कार्यक्रम में कई अनियमितताएं देखने को मिली।
एक छोटा सा टेंट लगाकर यह कार्यक्रम किया गया, जिसमें आधी जनता धूप में खड़ी रही तो वही मंच के अलावा नीचे हितग्राहियों को हवा की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। सबसे बड़ी अनियमितता जो देखने को मिली वह यह कि हितग्राहियों को राई मिला गेहूं, घुन लगे चावल और खराब हुए चने वितरित किए गए। वही इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान भी नहीं गया। जब इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम हितग्राहियों को बुलाकर पर्ची वितरित करवाना था, खराब खाद्यान्न सामग्री इसकी हमें जानकारी नहीं है।