लॉकडाउन में जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई, बालाघाट में 25 क्विंटल पीडीएस चावल बरामद

बालाघाट/सुनील कोरे

जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर किये गये लॉक डाउन के दौरान काम धंधे बंद होने से दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों को भोजन की समस्या न हो, इसलिए उन्हें पीडीएस के माध्यम से राशन देने का काम किया जा रहा है। लेकिन देखने में आ रहा है कि गरीबों की थाली तक पहुंचने वाले यह अनाज, दलालों और कालाबाजारी करने वालों के पास पहुंच रहा है। जहां हितग्राही अपने कोटे का राशन बेचने में लगे है तो वहीं सीधे राशन दुकान या फिर पीडीएस का सप्लाई करने वाले वाहनों के माध्यम से दलालों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसकी शिकायतों के बाद कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News