Balaghat : कोतवाली थाना प्रभारी सहित 3 एएसआई और 3 आरक्षक निलंबित, जाने क्यों ?

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) में 23 अगस्त को नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 में विहिप पदाधिकारी विमल गुप्ता के सूने मकान में एक बदमाश द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद आरोपी कपूर कामड़े उर्फ काला टीआई को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। वहीं बाद में आरोपी थाने से फरार हो गया था। और इसी मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, कार्यवाहक एएसआई रामकिशोर राहंगडाले, भीमराव मेश्राम, भूमेश्वर वामनकर और संत्री आरक्षक राजेश सोनी, शहजाद तथा मददगार आरक्षक वेदप्रकाश राहंगडाले को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता मानते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर लाईन अटैच (line attached) कर दिया है।

यह भी पढ़ें…सीहोर में महिलाओं ने अनूठे अंदाज में शिवराज से लगाई गुहार, गाना गा कर की मुआवजे की मांग

थाने से चोर के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने की घटना के बाद लापरवाह पुलिस अधीक्षक के निलंबन आदेश में थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े को लेकर गंभीर बात कही गई है, आदेश में लिखा है कि थाना कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मियों के उपरोक्त आचरण से स्पष्ट है कि थाना प्रभारी का अपने अधिनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण का अभाव है। तथ्ज्ञज्ञ थाना कार्य में अरूचि प्रदर्शित होती है, साथ ही थाने से चोर के भाग जाने के बाद भी थाना प्रभारी का तत्काल थाना नहीं पहुंचना, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, गैर जिम्मेदारी और उदासीनता को प्रदर्शित करता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur