Balaghat News : बंदूकधारी नक्सलियों ने किया नाबालिग का अपहरण, मामला दर्ज

बालाघाट, सुनील कोरे। मध्यप्रदेश (MP) के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिला (Balaghat District) नक्सलियों (Naxalites) की पनाह है, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में नक्सली वारदात की घटना हो या फिर इन राज्यो में नक्सलियों पर दबाव बनाने की घटना, दोनो ही सूरते हाल में इन राज्यों की सीमा से लगे मध्यप्रदेश का बालाघाट जिले का जंगल हमेशा से ही नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना रहा है। तीन दशक से भी ज्यादा समय से जिला नक्सलियों के कारण आंतरिक सुरक्षा से जूझ रहा हैं, जिले में शरण लेने आने वाले नक्सलियों की मौजूदगी न केवल पुलिस के लिए एक बड़ी परेशानी है, बल्कि नक्सली, जिस तरह से अपनी योजना बदलकर युवाओं को नक्सली दलम की ओर प्रेरित कर रहे है और युवा आम जिंदगी को छोड़कर नक्सली गतिविधि से जुड़ रहे है, यह सरकार और पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें…अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों पर FIR मामला : पुलिस ने वापस ली एफआईआर

हालांकि पुलिस यह नहीं मानती है कि युवा नक्सलियों से जुड़ रहे है, बल्कि पुलिस का कहना है कि नक्सली, धमकी और गुमराह कर युवाओं को दलम में जोड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे है, क्योंकि पुलिस द्वारा पुलिसिंग के तहत गांव-गांव में लोगों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही शासन की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे युवाओं का नक्सलियों से मोहभंग हो गया है और वह मुख्य धारा से जुड़कर सम्मान से जीवन जीने की दिशा में मुड़ रहे है, लेकिन कालांतर में देखे तो बालाघाट जिले के दूरस्थ और अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रो से युवा, नक्सलियों की बातो में आकर दलम में शामिल होते रहे है, लेकिन बाद में नक्सली गतिविधियों से उनका मन खिन्न हो गया और वह वापस लौट आये।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur