घर के कपड़े धोने तालाब गई दो किशोरियों की डूबने से मौत

Amit Sengar
Published on -

बालाघाट, सुनील कोरे। वारासिवनी थाना क्षेत्र के गांव हुड़कीटोला में शनिवार सुबह घर के कपड़े धोने तालाब गईं दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई, पुलिस ने मामले में मृग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…जबलपुर : 65 साल की बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

मिली जानकारी अनुसार हुड़कीटोला निवासी 13 वर्षीय अश्विनी पिता रमेश नादने और 12 वर्षीय रानी पिता रामप्रसाद मेश्राम, शनिवार की सुबह तालाब में कपड़े धोने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर वह तालाब में डूबने लगी। जहां अन्य महिलाओं ने जब यह देखा तो शोर मचाकर लोगों को बुलाया और घरवालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद जब परिजन और ग्रामीणों, घटनास्थल पहुंचे और तालाब में डूबी बालिकाओं को निकालकर तत्काल ही एम्बुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिला चिकित्सालय में बच्चियों की जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े…जब पुष्पा के गानों पर जमकर थिरके IPS और IAS

तालाब में डूबी बच्चियों की मौत से परिवार के लोगों के आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह तक हंस-खेल रही दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत के बाद गांव में भी मातम का माहौल है। वहीं अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News