प्रेम की खौफनाक कहानी में भाई की भाई ने ली जान

Published on -

BALAGHAT NEWS :  प्रेम की खौफनाक कहानी में भाई ही भाई का दुश्मन बन गया और उसकी हत्या कर दी। रामपायली थाना अंतर्गत अंधे हत्याकांड का रामपायली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पर्दाफाश कर छोटे भाई की हत्या के आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 18 वर्षीय मासूम पिता रामलाल उपवंशी के अंधे हत्याकांड में शुरूआत से ही आरोपी 22 वर्षीय शिवशंकर पिता रामलाल उपवंशी, संदिग्ध था और अंततः पुलिस ने लगभग 36 घंटे में इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपी शिवशंकर को भाई मासूम की हत्या में गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने उपवंशी परिवार को तोड़कर रख दिया है, जहां छोटे बेटे की मौत के गम से परिवार अभी उभरा भी नहीं था कि बड़े बेटे के हत्यारे होने ने उन्हें तोड़कर रख दिया है।

युवती बनी हत्या की वजह 
हत्या की मूल वजह एक युवती से दोनो भाईयों का प्रेम बताया जा रहा है, चूंकि युवती क छोटे भाई से लगाव ज्यादा होने से बड़े भाई ईर्ष्या होने लगी थी और इसी ईर्ष्या के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटनाक्रम के अनुसार रामलाल उपवंशी के दोनो पुत्र शिवशंकर और मासूम , नागपुर में मजदूरी का काम करते थे। जहां दोनो भाईयो को एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन युवती का बड़े भाई शिवशंकर से ज्यादा मासूम से लगाव था। जो शिवशंकर को अच्छा नहीं लगता था और वह अपने ही भाई से ईर्ष्या करने लगा था। छोटे भाई मासूम से युवती के लगाव की बात कब बड़े भाई शिवशंकर के दिल में दुश्मनी में बदल गई यह मासूम समझ नहीं सका। विगत 21 एवं 22 जून की दरमियानी रात्रि शिवशंकर और मासूम नागपुर से वारासिवनी पहुंचे और गृहग्राम दीनी जाने के लिए कोई साधन नहीं होने से वारासिवनी से किसी की मदद से वह डोंगरगांव तक आये। यहां से वे दोनो दीनी जा रहे थे। इसी दौरान डोंगरगांव और लिंगमारा के बीच बड़े भाई शिवशंकर ने छोटे भाई मासुम के सिर पर हथोड़ा से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने योजनाबद्व तरीके से एक नई कहानी को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया। उस दौरान शिवशंकर ने बताया था कि मोटर सायकिल में सवार तीन लोगों ने हम दोनो पर हमला कर दिया। जिसमें मासूम के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को थी शंका 
घटना के बाद पुलिस को शिवशंकर की यह थ्यौरी, रास नहीं आ रही थी। जब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनौरिया ने सूक्ष्मता से जांच और संदिग्ध शिवशंकर से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर, पुलिस को युवती से प्रेम के चलते हत्या करने की बात कही।फिलहाल त्रिकोणीय खौफनाक प्रेम कहानी को सुलझाकर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भिजवा दिया है। अंधे हत्याकांड को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनौरिया, कार्य. सउनि सुनील पंचाले, कार्य प्रआर. विवेक ठाकरे, नीरज सनोडिया, शिवजीत भदौरिया सहित स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News