बालाघाट में कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में आये 62 मरीज

Corona

बालाघाट, सुनील कोरे| जिले में कोरोना (Corona) की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, अब तक प्रतिदिन आने वाले मरीजांे की संख्या 50 से 55 के अंदर ही होती थी लेकिन 29 सितंबर को एक ही दिन में 62 नये कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले है, जो जिले के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़कर 1108 पहुंच गया है।

29 सितंबर की देर रात जिले के 62 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार बालाघाट जिले (Balaghat) में अब तक कुल 1108 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से 731 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 363 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा (Chhindwara) रेफर किया गया है और 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है। जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव 50 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 29 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News