Balaghat News: नगरीय क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने 21 जुलाई को दिन दहाड़े नगर के सराफा व्यवसायी दुग्गड़ ज्वेलर्स के यहां घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटरे घर में वृद्ध महिला के गर्दन पर धारदार हथियार अड़ाकर चैन, पैंडल और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। यह घटना ब्राम्हण मोहल्ला वार्ड क्रमांक 16 की है। जहां 62 वर्षीय चंद्रावती (पति स्व. विनोद कुमार दुग्गड़) अपने परिवार के साथ रहती है। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
21 जुलाई की सुबह लगभग 11.30 बजे जब डॉ. शुक्ला नर्सिंग होम के पास चन्द्रावती दुग्गड़ के घर में एक नकाबपोश घुसा और घर की वृद्ध महिला चंद्रावती के गले पर धारदार हथियार अड़ाकर लूट की। महिला ने बताया कि इस दौरान दो लोग बाहर खड़े थे। वृद्ध महिला के साहस पर लूटेरे घर का दरवाजा बंद कर अपने साथ लाए थैले और हथियार को छोड़कर वहां से फरार हो गए।
इस घटना की सूचना पीड़ित वृद्धा ने परिजनों को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शहरी क्षेत्र में लूट की वारदात से हैरान पुलिस तत्काल ही घटनास्थल पहुंची और पीड़ित वृद्ध महिला से घटना को लेकर पूछताछ की। हालांकि मामला सराफा व्यवसायी से जुड़ा होने के कारण सराफा एशोसिएशन जिलाध्यक्ष संयोग कोचर सहित अन्य सराफा व्यापारी भी घर पहुंचे और मामले में पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की।
घटना के बाद से शहर में एक तरह से दहशत की स्थिति है।
इस मामले में पीड़िता वृद्धा चंद्रावती दुग्गड़ ने बताया कि,” एक नकाबपोश अंदर आया और बीच कमरे में मेरी गर्दन पर पावसी जैसा धारदार हथियार अड़ाकर चैन, पैंडल ओर अंगूठी लूट लिया और कहने लगा कि, “बताओ और क्या-क्या है? वरना मैं तुम्हें खत्म दूंगा, मेरे दो साथी बाहर है।” जवाब में वृद्ध महिला ने कहा कि, “एक दिन तो मुझे ही मरना है, मार दो।” जिसके बाद नकाबपोश दरवाजा बंद कर फरार हो गया।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट