नए साल में होगी प्रशासनिक सर्जरी, इन विभागों को मिलेंगे नए प्रमुख

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल में कमलनाथ सरकार आने वाले दिनों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। नए साल में कई विभागों को नए विभागाध्यक्ष मिलेंगे। नए मुख्यसचिव व नए विभागध्यक्षों के नामों की भी चर्चा शुरू हो गई है। नए साल में प्रशासन के लिए बहुत कुछ नया होने की उम्मीद है। प्रदेश के विकास को गति देने की जिम्मेदारी नए साल में नए अफसरों के कंधे पर होगी। 

दरअसल, प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च को रिटार्य हो रहे हैं। अब इन तीन महीनों में ही नए सीएस के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ऐसे किसी अफसर की तलाश में हैं जो उनके साथ कदम ताल कर सके। सीएस के दावेदारों में आईएएस 1984 बैच के अधिकारी अपर मुख्यसचिव वन एपी श्रीवास्तव, 1985 बैच के अधिकारियों में प्रभांशु कमल, इकबाल सिंह बैंस, एम गोपाल रेड्डी व केके सिंह शामिल हैं। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि गोपाल रेड्डी और इकबाल  सिंह बैंस में से किसी को सीएस बनाया जा सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News