कटंगी क्षेत्र में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट।सुनील कोरे |रविवार को कोरोना बीमारी को लेकर सुबह राहत देने वाली खबर मिली तो शाम होते-होते चिंता में डालने वाली खबर आई। सोमवार को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती ग्राम डोकरबंदी के कोरोना पॉजिटिव मरीज को आज 21 जून को शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि देरशाम रात लगभग 8.30 बजे कटंगी तहसील के ग्राम घुनाड़ी की एक 14 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां एक मरीज से ठीक हेाने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर 5 रह गई थी, वहीं शाम एक बालिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिले में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इसमें वारासिवनी के दो, गजपुर पांजरा का एक एवं परसवाड़ा के 2 मरीज ओर घुनाड़ी की एक मरीज शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी तहसील के ग्राम घुनाड़ी की एक बालिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर फिर से 6 हो गई है। डॉक्टर श्री पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से गत दिवस 3 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी थी। जिनकी रिपोर्ट नहीं मिली थी, उन तीन सेंपल की आज 21 जून की शाम को रिपोर्ट मिली है। यह तीनों सेंपल ग्राम घुनाड़ी की तीन बालिकाओं के थे। उसमें से एक बालिका की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और एक बालिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और एक बालिका के सैंपल रिजेक्ट किए गए है। जिस बालिका के सैंपल रिजेक्ट हुए है। उसके फिर से सैंपल लिए जा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News