प्रदेश सरकार भरेगी किसानों का बीमा प्रीमियम, मंडी में कैंटीन व क्लिनिक खुलेगा- कृषि मंत्री कमल पटेल

बालाघाट, सुनील कोरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि सरकार किसानों (farmers) के बीमा प्रीमियम (insurance premium) भरने जा रही हैं। जिसके लिये शीघ्र निर्णय होगा। इस निर्णय से ऐसे किसान लाभान्वित होगें जो छोटे व मंझौले हैं लेकिन वे किसी कारणवश प्रीमियम तक नहीं भर पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें कृषि फसलों के बीमा का लाभ नही मिल पा रहा हैं। इसी तरह से किसानों को एक ही स्थान पर कृषि उपकरण से लेकर अन्य सामानों व बीज तथा कीटनाशक व दवाईयों के अच्छे क्वालिटी व कम दर में उपलब्ध कराने के लिये मंडी परिसर में कैंटीन प्रारंभ करने पर विचार चल रहा हैं। जिस पर भी शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। इसके अलावा मंडी में आने वाले किसानों के लिये अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर क्लिनिक सुविधा प्रारंभ होगी। जिसमें किसानों के तमाम जांच होगी और उसके कार्ड भी बनेगें। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज बालाघाट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

यह भी पढ़ें…70 करोड़ MDMA Drugs मामले में मुंबई से 4 आरोपी गिरफ्तार, Indore से जुड़े थे तार !

कृषि मंत्री कमल पटेल आज 6 जुलाई को बालाघाट प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से चर्चा की और विविध सवालों के जवाब दिये। इस दौरान आयुष एंव जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मंत्रितत्व कार्यकाल में बालाघाट में कृषि महाविद्यालय बना हैं। मंडी का विस्तारीकरण किया गया और ईतवारी गंज मंडी परिसर में भी निर्माण हुये हैं। यहां पर जो भी सुविधायें या कमी होगी उसे पूरा किया जायेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur