तीन थानो में भवन निर्माण सामग्री के नाम से धोखाधड़ी का वांटेट आरोपी गिरफ्तार, वारंट पर भोपाल से लेकर पहुंची पुलिस

BALAGHAT  NEWS : बालाघाट जिले के तीन थानो में भवन निर्माण सामग्री (सिमेंट एव सरिया) के नाम से जिले के तीन थाना क्षेत्र भरवेली, बैहर एवं चांगोटोला क्षेत्र में व्यापारियों से धोखाधड़ी करने के वांटेट आरोपी भोपाल के बैरिसिया जिला के दांगी थाना अंतर्गत गैरठिया निवासी 35 वर्षीय सतेन्द्र उर्फ राजू उर्फ राजीव, उर्फ राजबीर मेहर पिता गजराज मेहर को पुलिस भोपाल से प्रोडक्शन वारंट पर बालाघाट लेकर पहुंची है। जिसके पास से पुलिस ने जिले से धोखाधड़ी कर हासिल किये गये रूपये से फायनेंस की गई कार, मोबाईल, 9 सीम कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

टैक्स चोरी का जानकार 
पुलिस की मानें तो आरोपी राजू पूर्व में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ा था। जिसे पता था कि सीमेंट और सरिया में किस तरह से टैक्स की चोरी की जाती है, जिस जानकारी के आधार पर उसने योजनाबद्व तरीके से व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें झांसे में लेकर जिले के डीलर से बात कराकर ऑनलाईन पेमेंट मंगाकर धोखाधड़ी कर ली। राजू पर आरोप है कि उसने बालाघाट जिले के भरवेली थाना अंतर्गत मानेगांव निवासी केदार ट्रेडर्स के संचालक भुवन पंचेश्वर से कामधेनु सरिया के नाम से 3 लाख 40 हजार रूपये, बैहर थाना अंतर्गत यश ट्रेडर्स संचालक सुनील हिरवाने से अल्ट्राटेक सीमेंट का कर्मचारी बनकर सस्ते दर मंे सीमेंट दिलाने के नाम पर एक लाख और चांगोटोला थाना अंतर्गत पियूष हार्डवेयर के संचालक तारा बोथरा से 30 क्विंटल लोहे के सरिया के नाम से 2 लाख 25 हजार रूपये की धोखाधड़ी की। जिसमें सभी थानो में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्व था।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj