MP Tourism : एमपी का स्विजरलैंड है Hanumantiya Tapu, यहां ले सकते हैं एडवेंचर का भरपूर मजा, देखें फोटो

MP Tourism : मध्यप्रदेश में ऐसे कई सरे टूरिज्म स्पॉट हैं जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इन्हीं में से एक है हनुमंतिया टापू। ये गोवा नहीं एमपी का स्विजरलैंड माना जाता हैं।

MP Tourism : इन दिनों लोगों की घूमने के लिए पहली पसंद गोवा बन चुकी हैं। हर कोई गोवा जाना पसंद करता हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में भी गोवा से भी खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जिसे एमपी का स्विजरलैंड भी कहा जाता है। ये जगह वाकई बेहद खूबसूरत है। साथ ही यहां कई तरह के एडवेंचर भी मौजूद है जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं। आप यहां आपके लाइफपार्टनर के साथ भी एन्जॉय करने के लिए जा सकते हैं।

आपकी ये ट्रिप यादगार होने के साथ रोमांचक भी होगी। यहां के नज़ारे भी बेहद खूबसूरत हैं जिन्हें आप देखते ही रह जाएंगे। आपको यहां पानी में एन्जॉय करने के साथ ही साथ वाटर स्कूटर की सवारी और कई एडवेंचर मिल जाएंगे जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं हनुमंतिया टापू के बारे में सब कुछ –

Hanumantiya Tapu की खासियत –

Hanumantiya Tapu, MP Tourism

खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध पर बना हनुवंतिया टापू बेहद खूबसूरत है। ये टापू देखने के लिए लोग देशभर से आते हैं। सबसे ज्यादा पर्यटकों की भीड़ यहां गर्मी की छुट्टियों और ठंड के मौसम में देखने को मिलती हैं। हनुमंतिया टापू में एमपी टूरिज्म ने इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं जुटाई हैं। ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। आप यहां की खूबसूरती देख मंत्र मुग्ध हो जाएंगे।

Hanumantiya Tapu, MP Tourism

खास बात ये है कि आपको यहां लहरों के रोमांच के लिए क्रूज़ और स्पीड बोट का लुफ्त उठाने को मिल जाएगा। साथ ही आप यहां वाटर स्कूटर की सवारी भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां कई एक्टिविटीज एवेलेबल हैं जैसे कि पैरासिलिंग, पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बैलून के साथ 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल का भी लुफ्त आप उठा सकते हैं।

Hanumantiya Tapu, MP Tourism

अगर आप कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और अच्छे डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं तो ये जगह एकदम परफेक्ट हैं। आपका पार्टनर भी यहां खुल कर एन्जॉय कर सकेगा। आप यहां नाईट कैम्पिंग भी कर सकते हैं। इस 400 एकड़ में फैले टापू पर करोड़ों रुपए खर्च कर इसे विकसित किया है। यहां आपको टेंट के हाउस भी मिलते हैं जहां आप रुक सकते हैं।

Hanumantiya Tapu, MP Tourism

खास बात ये है कि यहां 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ काॅर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा दी हुई है। ये वुडन कॉटेज हैं। इसमें आपको मिनी फ्रीज, एलईडी टीवी, डीवीडी प्लेयर और टी मेकर हर तरह की सुविधा मिल जाती हैं। इसके पास ही एक गार्डन बना हुआ है जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं और रोमांटिक पलों को जी सकते हैं। कॉटेज की खिड़की से बाहर देखने पर समुद्र जैसा नजारा दिखाई देता है। इस टापू के आसपास जंगल भी है। जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे पहुंच सकते हैं हनुमंतिया टापू –

अगर आप इंदौर से जाना चाहते हैं तो ये जगह 170 किलोमीटर की दुरी पर है। वहीं अगर आप भोपाल से यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 240 किमी का सफर तय करना पड़ेगा। इसके अलावा खंडवा से ये जगह मात्र 50 किमी है। अगर आप ओंकारेश्वर आए हुए है तो यहां से हनुवंतिया टापू की दुरी 95 किमी है। उज्जैन से हनुवंतिया की दूरी 210 किमी है।