बैतूल ब्लड बैंक ने दुनिया भर में बनाई पहचान, फेसबुक फ्यूल में दिखी सफलता की कहानी

बैतूल, वाजिद खान| मुश्किल घड़ी को कैसे आसान बनाया जा सकता है और इसमें सोशल मीडिया (Social Media) का क्या उपयोग हो सकता है इसकी बानगी मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के बैतूल (Betul) में देखने को मिली। दरअसल मंगलवार को फेसबुक ने फेसबुक फ्यूल (Facebook Fuel) का पहला संस्करण जारी किया है। इसमें भारत की आशा, जनून और संकल्प की कहानियां दिखाई गई है। इस फेसबुक फ्यूल में बैतूल ब्लड बैंक (Betul Blood Bank) को भी शामिल किया गया है।

2 घंटे 44 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में कई संस्थाओं की सफलता की कहानी बताई गई है। इसमें लॉकडाउन के दौरान आई मुश्किल घड़ी में रक्त की कमी कैसे पूरी करें। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म की मदद लेकर बैतूल ब्लड बैंक ने इस मुश्किल राह को आसान बनाया। इस पर पूरे 8 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है कि कैसे बैतूल ब्लड बैंक ने लॉकडाउन के दौरान रक्त की पूर्ति के साथ ही रक्तदान के कई रिकार्ड बनाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News