VIDEO: 10 दिनों तक खूब छकाया, आखिर ऐसे पकड़ा गया टाइगर

Published on -
after-ten-days-tiger-caught-by-forest-team-in-betul-district-

बैतूल ।। हेमंत पवार ।। 

लगातार 10 दिनों से वनकर्मियो को छकाने वाले बाघ को आज अंततः वनविभाग को पकड़ने में सफलता मिल गई गई है । बाघ के पकड़े जाने से सारणी वासियो ने राहत की सांस ली है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दस दिनी से सारणी में अपना डेरा डाले शेर को आज एसटीआर के हाथियों की मदद से बेहोश कर पकड़ने में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ओर स्थानीय वन अमले को बड़ी सफलता हाथ लगी है । 

राखड़ बांध पर आज लगभग पौने पांच बजे के आसपास मिल रही लोकेशन के आधार पर हाथी ओर एसटीआर की टीम को सूचना मिली वैसे ही उसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ओर स्थानीय अधिकारियो के समन्वय से निर्णय लेते हुए एसटीआर के डॉक्टर दल की निगरानी में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है  ।  बाघ के पकड़े जाने से सारणी नगर वासियो ने राहत की सांस ली है । सूत्रों के मुताबिक बेहोशी की हालत में बाघ पर ठंडे पानी का लगातार छिड़काव कर ओर समय सीमा में उसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के घने जंगल मे छोडा जाएगा ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News