बैतूल : मुर्गे-मुर्गियों की चोरी में आया विधायक का भी नाम !

Published on -

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही से एक अजीबो-गरीब चौकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहाँ मुर्गी चोरी में विधायक का भी नाम आया है, मामला कुछ यूं है कि गांव की एक महिला के घर से जब एक के बाद एक लगातार जब मुर्गा-मुर्गी चोरी होने लगे, महिला ने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने की कोशिश की, जिसके बाद महिला के हाथ चोरों के कुछ सबूत लगे, महिला ने सबूत समेत थाने में इसकी शिकायत की, अब महिला का आरोप है कि कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम उसे धमका रहे है यही नहीं बल्कि मुर्गा चोरों का साथ देकर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : बिशप पी सी सिंह के मिले 128 बैंक खाते, 2 करोड़ से ज्यादा की FD भी मिली 

दरअसल बैतूल जिले के ग्राम सालईढाना की महिला अरुणा मसराम के घर से 5 मुर्गा-मुर्गी चोरी कर लिए गए थे, महिला के परिजनों ने चोरों की पहचान भी कर ली और कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी, लेकिन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक धरमू सिंह सिरसाम अब महिला के परिजनों को फोन कर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, महिला अरुणा मसराम का कहना है कि हमने पुलिस में नामजद शिकायत की है, लेकिन विधायक आरोपियों का साथ देते हुए समझौते का दबाव बना रहे हैं, जो गलत है, पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए, एसडीओपी शिवचरण बोहित का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही मुर्गा चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News