Betul News : किसान नेता टिकैत की चेतावनी, जल्द फिर सड़क पर उतरेंगे देशभर के किसान

Betul Tribute To Martyred Farmers : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में किसान नेता राकेश टिकैत ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कुछ नही किया। प्रदेश में पत्ता गोभी की फसल ख़राब होने के कारण किसान बर्बाद हो गए हैं। केरल की तर्ज पर प्रदेश में भी सब्जियों पर एमएसपी लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ बोलती है एवं किसानों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। ऐसे में देश का किसान दुखी है। जिस प्रकार आंदोलन करके तीन काले कानून वापस करवाए गए, उसी तरह किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भी बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। जिसे बड़े स्तर पर पूरे देश भर में किया जाएगा। इस आंदोलन के लिए लोगों से चर्चा की जा रही है एवं केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किसानों द्वारा जल्द किया जाएगा।

Betul News : किसान नेता टिकैत की चेतावनी, जल्द फिर सड़क पर उतरेंगे देशभर के किसान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”