Betul News : गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 16 गोवंश को करवाया मुक्त

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Amit Sengar
Published on -
betul news

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ चोपना थाना पुलिस ने गौवंश से भरे दो वाहनों को पकड़ा है। इससे 16 गौवंश जब्त कर 3 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग पड़ोसी जिले नर्मदापुरम से गौवंश भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे।

क्या है पूरा मामला

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम टेमरु, तवाकाठी तरफ से दो पिकअप वाहन शिवसागर गांव होते हुए घोडाडोंगरी के रास्ते जा रहे हैं। जिनमें गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्ल खाने ले जाया जा रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभारी चोपना राकेश सरयाम ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी.37 जीऐ 0208 को रोककर चैक किया तो उसमें 7 नग गौ वंश बछड़े भरे मिले। जिन्हें रस्सी से पैर, मुंह बांधकर बेरहमी भरा गया था। घेराबंदी के दौरान वाहन चालक वाहन से उतरकर फरार होने की कोशिश करने लगा तभी उसे गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया। तो उसने अपना नाम पिन्टू उर्फ नसीर पिता बब्लू उर्फ सरीफ खान आवास कालोनी बाबई, उसके साथी ने अपना नाम निर्मल उर्फ निम्मा पिता रामभरोस कहार मंगलवारा बाजार बाबई होना बताया। वे गौ वंश बछड़े, वाहन मालिक आरिफ पिंजारी निवासी पिंजारी मोहल्ला बाबई से लेकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे थे।

पहली कार्रवाई के दौरान एक सूचना मिली की वाहन एमपी 05 जी 6194 में भी गौवंश लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। हमराह स्टाफ की मदद से वाहन को रोक कर चैक करने पर उसमें 09 नग गौ वंश भरे मिले। जिन्हें क्रूरतापूर्वक पिकअप वाहन में भरा गया था। पकडे गए ड्राइवर से नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष यादव पिता मुकेश यादव नि. गुजरवाडा थाना बाबई का होना बताया। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जिसका नाम राजू कीर है। आशीष यादव ने पूछताछ पर बताया कि उक्त गौ वंश गाय वाहन मालिक शाहरुख खान निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे बाबई के द्वारा भरवाकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिंटू उर्फ नशीर, निर्मल उर्फ निम्मा, आरिफ पिंजारी वाहन मालिक, आशीष यादव, राजू कीर (फरार), शाहरुक खान सभी निवासी बाबई जिला नर्मदापुरम के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश सरयाम, विनोद इवने, रमेश धुर्वे, अजित मवासे, ज्ञानसिंह टेकाम, आशुतोष भोजने, राहुल रावतेल, कमलेश उइके, सुरेंद्र उईके, नितेश बारस्कर एवं मनदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News