Betul News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली विशाल रैली, 52 संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Published on -

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 52 संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने एक विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वह वर्षों पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार विगत वर्षो से कर्मचारियों व शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – भारत को मिली बड़ी सफलता, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

ब्लाक से लेकर जिला व प्रदेश तक आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। पेंशन व्यवस्था राजस्थान व छत्तीसगढ़ में लागू हो सकती है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं? जबकि मध्यप्रदेश में भी कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। सभी को आगे आकर इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर अनेक अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: ओमती थाना अंतर्गत घंटाघर के पास दिखा तालिबानी चेहरा

अधिकारी-कर्मचारी का हो रहा भविष्य बर्बाद। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रवि सरनेकर का कहना है कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। उनका संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से मांग कर रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। नई पेंशन योजना से अधिकारी-कर्मचारियों का भविष्य खराब हो रहा है। इसे सरकार को इनके भविष्य और परिवार को देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News