बैतूल, वाजिद खान। पुलिस विभाग में महिला पुलिस ने ब्लू गैंग के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसमें देखा गया कि किस तरह ब्लू गैंग ने अलग-अलग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है। शराब की जगह शरबत पिलाकर भट्टियों को नष्ट कर पूजा का स्थान बनाना ऐसे ही सुर्खियों में आई ब्लू गैंग ने आज आबकारी विभाग नगर रक्षा समिति होमगार्ड सैनिकों के साथ मिलकर भारी संख्या में अवैध शराब बनाने वालों के अलग-अलग ग्रामों में ठिकानों पर छापामार कार्रावाई की है।
कार्रवाई में उन्हें खेतों के पीछे छिपा कर रखा गया बड़ी मात्रा में क्विंटलों से महुआ लायन को ढूंढ कर नष्ट किया गया और अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया गया। साथ ही अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में समस्त विभागों को मिलाकर लगभग 70 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। यह ब्लू गैंग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें मरामझिरी, हर्राढाना,चिखलार ग्रामों में पहुंचकर अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। साथ ही शराब से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया और उन्हें इसका सेवन नहीं करने को लेकर समझाइश दी गई।