सराहनीय पहल : स्वास्थ्य सेवाओं के साथ डॉक्टर कर रहे मानव सेवा

बैतूल।वाजिद खान।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां डॉक्टर और स्वास्थ्य टीम मुस्तैद है। वही मध्य प्रदेश के बैतूल में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का एक अलग चेहरा देखने को मिल रहा है। ये डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मानव सेवा भी कर रहे है। बैतूल के कुछ प्रायवेट डॉक्टरों ने मिल कर इस संकट की घड़ी में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे है ।

दरअसल लॉकडाउन में बाहर के फंसे हुए मरीजों के साथ उनके परिजनों को भोजन नही मिल रहा तो कही गरीब मजदूर के घर खाना नही बन रहा। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने इन लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। बैतूल के एक सोनोग्राफी सेंटर के परिसर में पूरी सावधानी के साथ खाना बनाया जा रहा है और चार-पांच सौ पैकेट बांटे जा रहे है। इसके साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीप कुमार साहू ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर अपील के माध्यम से लोगों से मदद करने की भी अपील की है । इस कार्य में प्रायवेट डॉक्टरों और रेडियो लॉजिस्ट डॉ प्रीतम सिंह कुमरे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीप कुमार साहू, सर्जन डॉ मनोज अग्रवाल और उनकी टीम भोजन बांटने में लगी हुई है। वहीं डॉक्टरों के इस कार्य की सभी जगह सराहना हो रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News