सांप के डंसने से युवक की मौत, परिजनों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में गुजारे कई घंटे

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

बैतूल,वाजिद खान। बैतूल (betul) जिले के अंतर्गत आने वाले सिल्लोट गांव का है जहां घर में बोरों में छिपे सांप ने युवक को काम करते समय हाथ पर डस लिया, जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन युवक को पहले भगत के पास लेकर पहुंचे और झाड़ा फुकी करवाई जिसमें वह लेट हो गए, जिसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े…जबलपुर : करोड़पति ARTO और उसकी क्लर्क पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज, हो सकती है जल्द निलंबन की कार्रवाई

वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नितेश इवने पिता कन्नू इवने 16 वर्ष निवासी सिल्लोट आज सुबह 10:00 बजे के आसपास अपने घर में काम कर रहा था, तभी बोरे में छुपे सांप ने युवक के हाथ पर डस लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन तत्काल पहले युवक को गांव में भगत के पास लेकर पहुंचे और झाड़ा फुकी करवाया जिसमें वह लेट हो गए। जिसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल प्राइवेट वाहन की सहायता से लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया वही परिजनों ने बताया है कि युवक मजदूरी का कार्य करता था। और आज वह घर में ही काम कर रहा था तभी यह घटना घट गई जिसमें युवक की मौत हो गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News