गलती महिला पुलिस अधिकारी की, खामियाजा 450 पुलिस वाले भुगत रहे

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। बैतूल (baitul) में एक अनोखा मामला सामने आया है। न्यायालय (court) के सम्मन का पालन न कर हाजिर न होने के चलते बैतूल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी (additional superintendent of police shraddha joshi) का वेतन रोकने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं। दरअसल श्रद्धा 2015 के एक हत्याकांड (murder case) की जांच कर रही थी जिसके लिए कोर्ट के द्वारा उन्हें 9 सम्मन भेजे गए लेकिन वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुई, जिसके बाद न्यायालय ने यह कार्रवाई की।

2015 के अप्रैल महीने में गुना बीना रेल लाइन पर राजेंद्र रघुवंशी नाम के व्यक्ति का शव मिला था। पहले इसे सामान्य दुर्घटना माना गया लेकिन लोगों ने इसे हादसा न कहकर हत्याकांड बताया और जिसके बाद काफी बवाल भी मचा। बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी और न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया था। न्यायालयीन कार्रवाई के चलते ही श्रद्धा को कोर्ट में हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किए गए थे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma