भिंड : बोरी में मिला 11 साल के बच्चे का शव, खेलते हुए घर से हुआ था गायब

Published on -
bhind

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। भिंड (Bhind) के चंदनपुरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चंदनपुरा में 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। दरअसल, पहले तो बच्चा घर से खेलते खेलते गायब हो गया लेकिन बाद में उस बच्चे का शव एक बोरे में बंद मिला। ये मामला मंगलवार के दिन का है। पहले परिजनों ने बच्चे के घूम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो बच्चे का शव एक खाली प्लाट में बोरी के अंदर बंद मिला।

bhind

जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुरा में भिंड के अटेर के सपाड़ में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का परिवार रहता है। वीरेंद्र शर्मा आर्मी में पदस्थ है। ऐसे में वह छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे। लेकिन मंगलवार के दिन उनका बेटा घर के बाहर से खेलते खेलते गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बेटे की उम्र 11 साल ही थी। उसका नाम आर्यन था।

Indore : युवती से दोस्ती के शक में युवक की हत्या, इंदौर में कर रहा था फार्मेसी की पढ़ाई

bhind

बच्ची की जब कही जानकारी नहीं मिल पाई तो पुलिस ने तलाश शुरू की। इस तलाश में देहात थाना पुलिस की जुटी हुई थी। पुलिस ने इटावा से लेकर ग्वालियर तक बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन आज बुधवार के दिन सुबह ही बच्चे का शव चंदनपुरा इलाके में एक माकन के निर्माण के वहां पड़ा मिला। ये भी तब जानकारी लगी जब सुबह मजदूरों-मिस्त्री ने खाली प्लॉट के अंदर बोरी देखी। जब बोरी को खोला गया तो अंदर बच्चे का शव मिला।

जिसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी गई। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को बरामद कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले बच्चे के परिजनों को बुला कर शव से शिनाख्त करवाई। ऐसे में बच्चा उनका ही निकला। जैसे ही परिजनों को पता चला पूरे परिवार में मातम छा गया। इतना ही नहीं पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है। वहीं आज गांव में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अब इस मामले के आरोपी की तलाश में जुट गई है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News