Bhind : बांध में फेंकी जा रही है लंपी बीमारी से मृत गोवंश के शव, संक्रमण का खतरा

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ लंपी वायरस बीमारी से मृत गोवंश के शव को दफनाने की बजाय बांध में फैंका जा रहा है। जिससे बांध के पानी प्रदूषित होने का खतरा बना हुआ है, वहीं संक्रमण फैलने की आशंका से लोग ग्रसित हैं। वहीं खुले में मृत पशुओं को फेंकने पर मनाही है। बावजूद इसके पशुओं के शव खुले में फैंके जा रहे हैं।

यह भी पढ़े…IPL Auction 2023: इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, बेंगलुरू में मिनी ऑक्शन का होगा आयोजन, जानें डिटेल्स


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”