स्कूल में बच्चों के लिए आये दूध में घोटाला, दो सस्पेंड, चार पर कार्रवाई के प्रस्ताव

भिंड| मध्य प्रदेश के भिंड में स्कूली बच्चों के लिए आए दूध में हुए घोटाले मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है|  वहीं चार के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा है| इसके अलावा जिला पंचायत के मध्याह्न भोजन के परियोजना अधिकारी नितिन दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बांटे जाने वाले दूध में हेराफेरी का यह मामला तब सामने आया था जब अटेर एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत कार्यालय में मिल्क पावडर के 500 पैकेट जब्त किए थे। इसके बाद 36 बोरी मिल्क पावडर वाहन में भरकर अन्य स्थान पर ले जाने के समय एसडीएम चौरसिया ने पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर अटेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में अटेर एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने जांच की। जांच में करीब 27 लाख 45 हजार 775 रुपए का घोटाला सामने आया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News